भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर से ड्रोन दिखाई दिया, जिसे बीएसएफ जवानों ने फायरिंग करके वापस भेज दिया। जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत को नाकाम कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरदासपुर सीमा की कमालपुर चौकी पर रविवार रात करीब 10 बजकर 10 मिनट पर बीएसएफ जवानों ने एक ड्रोन देखा, जिस पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर दी। सीमा में घुस रहे ड्रोन पर बीएसएफ के जवानों ने 20 राउंड फायरिंग की और बम भी फेंके। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया। फिलहाल बीएसएफ के जवानों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में यह तीसरी बार है जब पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा के अंदर ड्रोन देखा गया है, जिस पर बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर उसे वापस पाकिस्तान भेज दिया। आपको बता दें कि बीते शनिवार को भी पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन ने पंजाब की सीमा में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन बीएसएफ जवानों ने उसे मार गिराया। 113 बटालियन के कासोवाल के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखते ही फायरिंग कर दी और हल्के बम भी फेंके। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान चला गया।