मनीला गए फिरोजपुर के युवक की गोली मारकर हत्या

0
49
विदेश में बेहतर भविष्य का सपना संजोकर जाने वाले भारतीयों की मौत की खबर सामने आने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मनीला गए एक पंजाबी युवक की दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। युवक पंजाब के फिरोजपुर जिले के जीरा का रहने वाला था। युवक के पिता पूरन सिंह सेखों को उस समय गहरा सदमा लगा, जब मनीला में उनके छोटे बेटे भोलू सेखों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आपको बता दें कि कुछ साल पहले इसी गांव के एक युवक भगवंत सिंह, जो भोलू सेखों का करीबी दोस्त था, की मनीला में हत्या कर दी गई थी।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक भोलू सेखों 4 साल पहले मनीला गया था। मृतक का एक भाई भी मनीला में है और दोनों भाई वहीं फाइनेंस का काम करते थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक भोलू सेखों बीती रात बाजार गया हुआ था, जहां उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। वहीं इस संबंध में एक निजी चैनल को जानकारी देते हुए कांग्रेस नेता राजविंदर सिंह कराहे वाल ने कहा कि मनीला में लगातार नौजवानों की हत्याएं हो रही हैं, वहां के प्रशासनिक ढांचे को इस संबंध में ठोस कदम उठाने की जरूरत है ताकि पंजाबी युवकों की हत्याओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here