फिलीपींस में कबड्डी कोच की गोली मारकर हत्या

0
58

फिलीपींस की राजधानी मनीला में मोगा के एक कबड्डी कोच गुरप्रीत सिंह गिंदरू (43) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोगा के गांव पाखरवाड़ के ग्रामीणों ने बताया कि गुरप्रीत करीब चार साल पहले रोजी-रोटी कमाने फिलीपींस गया था। कारोबार चलाने के अलावा वह मनीला में युवाओं को कबड्डी की कोचिंग भी देता था। 

काम से घर लौटे थे गुरप्रीत

गुरप्रीत की हत्या उस समय की गई, जब वह काम से लौटने के बाद घर पहुंचे थे। गुरप्रीत सिंह को निकट से गोलियां मारी गई हैं। ऐसी आशंका है कि गुरप्रीत सिंह की हत्या लूट के इरादे से की गई है, क्योंकि वह फाइनेंस के कारोबार से भी जुड़े थे। उनके पास अच्छी खासी नकदी थी। गुरप्रीत सिंह की हत्या की खबर के बाद निहाल सिंह वाला उपमंडल के पाखरवाड़ गांव में मातम छा गया। 

पार्थिव शरीर गांव लाने की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि सरकार उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर वापस लाए। इससे पहले 14 मार्च 2022 को ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह संधू उर्फ नंगल की जालंधर के मल्लियां खुर्द में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जहां वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे। मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here