कनाडा के लैंगली शहर में सड़क हादसे में कबड्डी खिलाड़ी की मौत

0
48
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के लैंगली शहर में सड़क हादसे में मरने वाले युवक की पहचान हो गई है। मृतक 17 वर्षीय युवक की पहचान कबड्डी के उभरते खिलाड़ी तरन सिंह (टेरन) सिंह लाल के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके अनुसार 7 जनवरी को तरन सिंह रात में काम से घर लौट रहा था। खराब मौसम के कारण उनकी कार नियंत्रण से बाहर हो गई और फ्रेजर हाईवे पर एक पोल से टकरा गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

तरन तमनवीस सेकेंडरी स्कूल का छात्र था और स्कूल ने भी तरन की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर कर उसे श्रद्धांजलि दी है। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, तरन को खेल खासकर कुश्ती और कबड्डी से काफी लगाव था। अपने सकारात्मक दृष्टिकोण और अच्छे चरित्र से वे अपने साथियों के लिए आदर्श बन गए। तरन के अंतिम संस्कार के खर्चों के लिए GoFundMe पेज पर फंड जुटाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here