लुधियाना की युवती की हांगकांग में 22वीं मंजिल से गिरकर मौतः शीशे कर रही थी साफ

0
49

पंजाब के लुधियाना की 22 वर्षीय युवती की हांगकांग में 22वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। युवती मॉल में नौकरी करती थी। वह बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए मॉल के शीशे साफ कर रही थी कि अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे आ गिरी। युवती के नीचे गिरते ही तुरंत लोगों ने पुलिस को बुलाया और उसे अस्पताल भेजा, लेकिन युवती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मरने वाली युवती का नाम किरनजोत कौर है, वह जगराओं के गांव भम्मीपुरा की रहने वाली थी।

परिवार ने प्रशासन से मदद की अपील की
लाडली बेटी किरनजोत कौर की मौत की खबर सुन पूरे गांव में शोक है। वहीं परिवार शव भारत लाने के लिए लगातार जद्दोजहद कर रहा है। परिवार की ओर से प्रशासन से अपील की गई है कि उनकी मदद की जाए, ताकि बेटी का शव भारत आ सके।

बेहतर भविष्य के लिए गई थी विदेश
युवती के परिवार मुताबिक पंजाब में रोजगार न मिलने के कारण किरनजोत बेहतर भविष्य के लिए विदेश गई थी। किरनजोत को अभी 5 महीने ही विदेश गए हुए थे। ड्यूटी पर जाने से पहले युवती ने फोन पर परिवार से बातचीत की थी।

फोन कर परिवार को दी सूचना
मॉल प्रबंधकों ने उसकी ड्यूटी शीशे साफ करने को लगा दी। हादसे से पहले तीन घंटे उसे शीशे साफ करते हो गए थे। मॉल के प्रबंधकों ने फोन करके परिवार को बेटी के मौत की सूचना दी।

किरनजोत की मां गांव की पंचायत सदस्य
किरनजोत की मां जसवीर कौर गांव भम्मीपुरा में पंचायत सदस्य है। पिता जसवंत सिंह खेतीबाड़ी करतें है। जबकि एक बड़ा भाई हरविन्द सिंह घर ही रहता है। किरनजोत से बड़ी भी एक बहन सुखदी कौर है, जिसकी शादी दो वर्ष पहले ही गांव अखाड़ा में हुई है।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक किरनजोत के चचेरे भाई रवि ने बताया कि परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। हम शव को हांगकांग सें मंगवाने का प्रयास कर रहें है। उम्मीद है कि जल्द ही शव गांव भम्मीपुरा अंतिम संस्कार के लिए लाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here