मलेशिया ओपन:श्रीकांत-साइना पहले राउंड में हारे, त्रिशा और गायत्री की जोड़ी प्री-क्वार्टर में

0
49

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल को मलेशिया ओपन के पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी। कुआलालंपुर में चल रहे टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स कैटेगरी के पहले राउंड में श्रीकांत को जापान के केंटा निशिमोटो ने लगातार गेम में 21-19, 21-14 से हराया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 मिनट तक मुकाबला चला। श्रीकांत और निशिमोटो सातवीं बार आमने-सामने हुए थे।

निशिमोटो की श्रीकांत के खिलाफ दूसरी जीत

निशिमोटो की यह श्रीकांत के खिलाफ 2018 के बाद पहली और ओवरऑल दूसरी जीत है। इससे पहले निशिमोटो ने श्रीकांत को 2018 हॉन्ग कॉन्ग ओपन में लगातार गेम में हराया था। इसके अलावा महिला सिंगल्स कैटेगरी में साइना नेहवाल को भी पहले राउंड में हार झेलनी पड़ी। साइन को चीन की हान यू ने तीन गेम में 21-12, 17-21, 21-12 काे हराया। हान यू ने दूसरी बार जीत हासिल की।

साइना को चीन की हान यूइ से मिली हार

दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स की चैम्पियन रहीं साइना को चीन की हान यूइ ने 21-12, 17-21, 21-12 से हराया। साइना चोट की वजह और खराब फॉर्म के कारण साइना पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थीं।

त्रिशा और गायत्री प्री-क्वार्टर फाइनल में
भारतीय महिला डबल्स जोड़ी त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। त्रिशा-गायत्री ने पहले राउंड में हॉन्ग कॉन्ग की जोड़ी यंग नगा टिंग और यंग पुई लाम को 21-19, 21-14 से हराया। भारतीय जोड़ी ने महज 34 मिनट में मुकाबला जीत लिया। अब प्री-क्वार्टर में उनका सामना बुल्गारिया की जोड़ी से होगा। वहीं, पुरुष डबल्स में कृष्णा प्रसाद और विष्णुवर्धन को पहले राउंड में हार मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here