अब पाकिस्तान में बढ़ी पैट्रोल की कीमतः 35 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ

0
43

पाकिस्तान में पेट्रोल 16% महंगा हो गया है। वित्त मंत्री इशहाक डार ने रविवार को कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें 35 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी गई हैं। पहले पेट्रोल की कीमत 214 रुपए थी, जो अब 249 रुपए हो गई है।

गहरे आर्थिक संकट में फंसे पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार ने सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ाई है। इसके साथ ही वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। डीजल की कीमत 262 रुपए और केरोसिन 187 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

रुपया भी कमजोर हुआ
पाकिस्तान की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 27 जनवरी को लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी रुपया डॉलर के मुकाबले 11.17 रुपए नीचे लुढ़क गया। यानी कुछ भी आयात करने के लिए अब प्रति डॉलर के हिसाब से 266 रुपए देने होंगे। 26 जनवरी को पाकिस्तान की करेंसी में रिकॉर्ड 24 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके चलते जरूरी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं।

इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल के दाम 11% बढ़े
फाइनेंस मिनिस्टर डार ने कहा- पिछले हफ्ते में पाकिस्तानी रुपए में गिरावट देखी गई। इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत 11% बढ़ी हैं। उन्होंने कहा- अक्टूबर से 28 जनवरी तक कीमत नहीं बढ़ाई गईं। खबरें थी कि देश में पेट्रोल नहीं बचा है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस घोषणा के बाद ये साफ हो जाएगा कि देश में पेट्रोल है।

घोषणा से एक दिन पहले पेट्रोल पंप पर लगी लाइन
तंगहाल पाकिस्तान में पेट्रोल के दाम बढ़ने की खबर लोगों के बीच काफी पहले से फैल रही थी। लेकिन 28 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया कि पेट्रोल के दाम 50-80 रुपए तक बढ़ जाएंगे। इसके बाद कई पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन लगी नजर आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here