अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस शहर में हुए नरसंहार के संदिग्ध आरोपी ने आत्महत्या कर ली है। आरोपी ने पुलिस से घिरता देख खुद को एक वैन में गोली मार ली, जिसमें उसकी मौत हो गई। लॉस एंजेलिस काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि पुलिस ने संदिग्ध आरोपी की पहचान कर उसे एक वैन में घेर लिया लेकिन जब तक पुलिसकर्मी उसे पकड़ पाते, संदिग्ध आरोपी ने खुद को वैन के भीतर गोली मार ली। संदिग्ध आरोपी की पहचान 72 वर्षीय हू कान त्रान के रूप में हुई है।
आधा झुका रहेगा अमेरिकी झंडा-बाइडेन
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास शूटिंग की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने इसे क्रूर और बेहूदा हरकत बताया है। साथ ही यह घोषणा भी कि है कि हमले में मारे जाने वाले लोगों के सम्मान में अमेरिका का झंडा आधा झुका रहेगा।
घटना के पीछे की वजह नहीं पता चली
लॉस एंजेलिस पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटना का अब कोई और संदिग्ध नहीं है। हालांकि घटना के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। बता दें कि आरोपी ने लॉस एंजेलिस के बालरूम डांस क्लब में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, घटना लॉस एंजेलिस शहर के मॉन्टेरे पार्क में हुई। मॉन्टेरे पार्क में करीब 60 हजार लोग रहते हैं और इनमें से अधिकतर एशियाई मूल के हैं। घटना लूनार न्यू ईअर त्योहार के मौके पर हुई। बता दें कि लूनार न्यू ईअर चीन का प्रमुख त्यौहार है और दो दिनों तक चलने वाला यह त्यौहार शनिवार को ही शुरू हुआ है। इसी त्यौहार के मौके पर संदिग्ध आरोपी ने डांस क्लब में फायरिंग कर 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
रात से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी पुलिस
पुलिस हमलावर की तलाश में शनिवार देर रात से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इस दौरान कैलिफोर्निया के पूरे लॉस एंजिल्स इलाके में उसे खोजा गया। पुलिस को खबर मिली थी कि संदिग्ध हमलावर सफेद रंग की वैन में भागा है। पुलिस को जैसे ही ये वैन दिखी उन्होंने इसे घेर लिया। हमलावर एशियाई मूल का बताया जा रहा है। इसका नाम ह्यू कैन ट्रान बताया जा रहा है। उसने हमला किस वजह से किया ये पता नहीं चल सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस महीने में अमेरिका में हुई गोलीबारी की यह पांचवीं घटना है। साथ ही टेक्सास के उवाल्दे इलाके के एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के बाद सबसे घातक घटना है। उवाल्दे की घटना में 21 लोगों की मौत हुई थी। इससे पहले हाल ही में कोलोराडो के स्प्रिंग नाइटक्लब में भी गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी।