चीन के जियांगशी राज्य की नानचांग काउंटी में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 20 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह कोहरा बताया जा रहा है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
शवयात्रा से ट्रक का एक्सीडेंट हुआ
अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ लोग शव को लेकर श्मशान जा रहे थे। तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक का ड्राइवर लोगों को कुचलता चला गया। इससे शवयात्रा में शामिल ज्यादातर लोगों की मौत हो गई या वे घायल हो गए। घटना के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
कोहरे के कारण हुआ हादसा
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रक ड्राइवर को कोहरे की वजह से लोग दिखाई नहीं दिए। ट्रैफिक पुलिस ने हादसे के बाद एक एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया है कि आने-जाने वाले लोग फॉग लाइट्स पर ध्यान दें और धीरे और सुरक्षित तरीके से गाड़ी चलाएं। लोग सड़क बदलने और ओवरटेकिंग से बचें। पैदल यात्रा करने वाले कार से दूरी बनाकर चलें।
चीन में रोड एक्सीडेंट काफी कॉमन
चीन में कोहरे की वजह से सड़क हादसे होना काफी कॉमन है। इसकी वजह वहां सख्त ट्रैफिक नियमों का न होना है। पिछले महीने ही सेंट्रल चाइना में एक हाईवे पर कई गाड़ियां एकसाथ एक्सीडेंट का शिकार हुई थीं। इसमें एक शख्स की मौत हुई थी। इसके पहले सितंबर में गुइझोउ राज्य में क्वारैंटाइन फेसिलिटी जा रही एक बस पलट गई थी। इसमें 27 यात्री मारे गए थे।