अमेरिकी सेना ने नॉर्थ सोमालिया में एक ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट (IS) के 10 आतंकियों को मार गिराया है। न्यूज एजेंसीज के मुताबिक, 26 जनवरी को सोमालिया के एक इलाके में हेलिकॉप्टर हमले में IS का एक सीनियर लीडर बिलाल अल-सुदानी भी मारा गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डिफेंस सेक्रेटरी लॉयड ऑस्टिन ने कहा- इस कदम से अमेरिका और हमारे सहयोगियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। हमारे लिए विदेशों में रहने वाले अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा करना प्राथमिकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में किसी नागरिक और अमेरिकी सैनिक के घायल होने या मरने की खबर नहीं है।

युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करता था बिलाल
निजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि बिलाल अल-सुदानी ग्लोबल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन IS और अफगानिस्तान के ISIS-K संगठन को वित्तीय सहायता पहुंचाता था। वो पूरे अफ्रीका में ISIS के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम की योजना बना रहा था। पिछले कई सालों से बिलाल US इंटेलिजेंस के निशाने पर था। US ट्रेजरी डिपार्टमेंट के मुताबिक, बिलाल IS ऑपरेटर अब्देला हुसैन अबादिग्गा के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका में युवाओं की भर्ती करता था। उन्हें ट्रेनिंग कैंप भेजता था।
आंतकियों की लिस्ट में शामिल किया
अल-सुदानी को 2012 में सोमालिया में सक्रिय आतंकी संगठन अल-शबाब के साथ मिलकर काम करने के लिए US ट्रेजरी विभाग ने अपनी आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था। वो विदेशी लड़ाकों को अल-शबाब ट्रेनिंग कैंप तक पहुंचने में मदद करता था।
22 जनवरी को मारे थे 30 आतंकी
पिछले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आतंकियों को मारने वाले इस मिशन को अप्रूव किया था। इसके बाद 22 जनवरी को अमेरिका ने सोमालिया पर एयर स्ट्राइक कर दी थी। हमले में लगभग 30 अल-शबाब लड़ाके मारे गए थे। यह हमला सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के पास हुआ था।