उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में पांच साल की बच्ची का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। दरिंदगी करने वाले आरोपियों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों के बारे में सुराग मिले हैं और उन्हें अगले 24 घंटों में आरोपियों के पकड़े जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास बुधवार शाम को खेल रही थी और उस समय ही उसका अपहरण किया गया। अगले दिन गुरुवार सुबह वह पास के एक पार्क में मिली। वहीं अब इस खबर के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है।
वहीं दूसरी तरफ अधिकारी ने बताया कि बच्ची का पता लगाने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। इसके अलावा मस्जिद के लाउडस्पीकर से भी घोषणा कराई गई थी और बच्चे की एक तस्वीर सभी पुलिस अधिकारियों को भेजी गई थी। पुलिस टीम ने बच्ची को ढूंढ लिया और उसे कानून के अनुसार मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने यौन उत्पीड़न की पुष्टि की। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विट कर कहा कि 5 साल की बच्ची का दिल्ली में रेप किया गया है। उसको भलस्वा डेरी में घर के सामने से उठा के ले गए और बच्ची झील के पास पाई गई। अभी अस्पताल में उसकी सर्जरी हुई है। मेरी टीम उसके साथ है। हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस इशू किया है ताकि अपराधी तुरंत अरेस्ट हों!