कोरोना के फिर से एक्टिव होने के बाद जहां सरकार ने संबंधित दवाईयों की कीमतों को कम किया है, वहीं दूसरी तरफ दुनिया की पहली नेजल कोरोना वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। कोवैक्सिन बनाने वाली हैदराबाद की भारत बायोटेक ने इसे तैयार किया है। ये वैक्सीन नाक से ली जाएगी और इसे बूस्टर डोज के तौर पर लगाया जा सकेगा। वहीं ये वैक्सीन सरकारी अस्पतालों में फिलहाल नहीं मिलेगी बल्कि पहले इसे प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए बाकायदा लोगों को पैसे देने होंगे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसे आज से ही कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया गया है। भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का नाम iNCOVACC रखा गया है। पहले इसे BBV154 कहा गया था। इसे नाक के जरिए शरीर में पहुंचाया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि शरीर में जाते ही यह कोरोना के इन्फेक्शन और ट्रांसमिशन दोनों को ब्लॉक करती है। इस वैक्सीन में इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती। हेल्थकेयर वर्कर्स को भी इसके लिए किसी विशेष ट्रेनिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इधर, भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर 3 बजे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीटिंग में कोविड की स्थिति और तैयारियों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नए साल और आगामी त्योहारों के मद्देनजर के लिए एक नई सलाह जारी कर सकता है।

अलग-अलग निर्देश हुए हैं जारी
- सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को देश के ज्यादातर स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी।
- लखनऊ PGI के निदेशक ने मरीजों, तीमारदारों को मास्क होने पर ही एंट्री के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों के लिए भी मास्क अनिवार्य किए गए हैं।
- उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों को मास्क पहनना और सैनिटाइजर का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है।
मंत्रियों ने भी विचार जारी किए
- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत ने दूसरे देशों को भी वैक्सीन दी। देश में 4 टीकों का उत्पादन हो रहा। हमें सतर्क रहने की जरूरत है।
- तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री हरीश राव ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। साथ ही लोगों से बूस्टर डोज लेने की अपील है।
- लॉकडाउन की जरूरत नहीं
वहीं इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ये बता चुके हैं कि देश में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी। IMA के मुताबिक, चीन की तुलना में भारत के लोगों की इम्यूनिटी ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। भारत की 95% आबादी में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा।