बड़ा सड़क हादसाःमणिपुर में स्कूल बस पलटने से पांच छात्रों की मौत, 20 जख्मी

0
62

मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के पलट जाने से 5 छात्रों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई । थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए। पुलिस ने कहा कि जिस बस में छात्राएं सफर कर रही थीं, चालक के नियंत्रण खो देने के बाद वह पलट गई।

मुख्यमंत्री ने ट्विट कर जताया दुख

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक बचाव अभियान के समन्वय के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बस में सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। घायल छात्रों को इलाज के लिए राज्य की राजधानी ले जाया जा रहा है।

ड्राइवर ने खोया कंट्रोल 

जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर के अचानक नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। इंडिया टुडे एनई की रिपोर्ट के मुताबिक यह दो बसें यारिपोक के थम्बलनू हायर हायर सेकेंडरी स्कूल की थीं। बसें स्टडी टूर के लिए खौपुम की ओर जा रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here