बर्ड फ्लू की दस्तकः केरल में 6 हजार पक्षी मारे

0
65
एक तरफ जहां कोरोना के खतरे की बात जारी है, वहीं दूसरी तरफ बर्ड फ्लू के प्रसार ने भी दस्तक दे दी है। केरल के कोट्टायम जिले की 3 अलग-अलग पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में अब तक 6 हजार से ज्यादा पक्षियों की मौत हो चुकी है। जिला प्रशासन के एक बयान में कहा गया है कि शनिवार को कोट्टायम के वेचुर, निंदुर और अरपुरकारा पंचायतों में कुल 6,017 पक्षी मारे गए, जिनमें से अधिकांश बत्तखें थीं।

प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के चलते वेचूर में करीब 133 बत्तखें और 156 मुर्गियां, निंदूर में 2,753 बत्तखें और अरपुरकारा में 2,975 बत्तखें मारी गईं। बर्ड फ्लू या एवियन फ्लू पशुओं से फैलने वाला अत्यधिक संक्रामक जूनोटिक रोग है। वहीं बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए लक्षद्वीप प्रशासन ने भी केरल में बर्ड फ्लू के फैलने की खबरों के मद्देनजर राज्य से फ्रोजन चिकन की आपूर्ति बंद कर दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here