भारत-पाक सीमा पर मिली हेरोइनःकोहरे का फायदा उठा भागा आरोपी

0
58

पंजाब के जिला फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर BSF के जवानों के साथ नशा तस्कर की मुठभेड़ हो गई। घने कोहरे का फायदा उठा तस्कर पाकिस्तान की तरफ फरार हो गया। दरअसल, BSF के जवान गश्त कर रहे थे कि इस बीच उन्हें सीमा पर हलचल लगी। जवानों ने जैसे ही मोर्चा संभाला तो नशा तस्कर ने उन पर फायरिंग की। फायरिंग की जवाब देते हुए जवानों ने भी गोलियां चलाई। इस बीच नशा तस्कर भाग गया।

हेरोइन के पैकेट छोड़ भागा तस्कर
आरोपी ड्रग तस्कर नशा तस्करी के लिए इस्तेमाल करने वाली पाइप और हेरोइन के पैकेट्स वहीं छोड़ फरार हो गया। बॉर्डर एरिया में नशा तस्करी की ये कोई पहली घटना नहीं है। अकसर इन दिनों में कोहरे का फायदा उठा नशा तस्कर डिलीवरी देने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में रहते हैं। ड्रोन का भी सहारा लेकर भी ड्रग की सप्लाई की जा रही है। बुधवार को जवानों ने एक पाइप और 25 किलो हेरोइन बरामद की है।

कोहरे के कारण दोनों देशों के तस्कर सक्रिय
पंजाब में भारत-पाक सीमा धुंध से पूरी तरह ढक गई है। ऐसे में दोनों देशों के तस्कर सक्रिय हो चुके हैं। तस्करों की धरपकड़ और पाकिस्तान की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) ने गश्त बढ़ा दी है। BSF की सतर्कता से ही सरहद पार से भेजे जाने वाली हेरोइन और असलहों की खेप पकड़ी जा चुकी है।

पाकिस्तान की हर हरकत पर नजर
BSF को घनी धुंध में थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन कंटीले तारों से सटकर जवान पाकिस्तान की हर हरकत पर नजरें रख रहे हैं। धुंध में पाकिस्तान की तरफ थोड़ी सी भी हलचल होने पर अगले दिन ही बीएसएफ उस इलाके में स्पेशल सर्च ऑपरेशन चला रही है।

खेतों से बरामद हो चुकी नशे की खेप
कई बार फेंसिंग (बाड़) पार खेतों से हेरोइन की खेप बरामद हुई है। इन दिनों पंजाब से सटी करीब साढ़े पांच सौ किमी लंबी सरहद पर पाक की तरफ से उड़ने वाले ड्रोन पर खास नजर रखी जा रही है।

बिजाई के बहाने फेंक जाते पैकेट
अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ पाकिस्तान में भी फसलों की बिजाई चलती रहती है। फसलों की बिजाई के बहाने पाक तस्कर भारतीय क्षेत्र में हेरोइन के पैकेट फेंक जाते हैं व भारत में बैठे उनके साथी चंद पैसों की खातिर मोबाइल नेटवर्क के जरिए उनकी नशे की खेप को भारत के विभिन्न भागों में पहुंचाते हैं। बता दें कि गत दिनों ऐसी ही कई खेपें बीएसएफ द्वारा बरामद कर उक्त नशा तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया, फिर भी पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here