मेरठ में 5 साल का बच्चा कोरोना पाजिटिवः हालत खराब, सैंपल दिल्ली लैब भेजा

0
63

कोरोना खतरे के बीच यूपी के मेरठ में एक 5 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। बच्चा मेरठ के न्यूटिमा अस्पताल में भर्ती है। हालत इतनी गंभीर है कि उसे वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा। उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली लैब भेजा गया है। बच्चे के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद मेरठ के स्वास्थ्य विभाग ने नए अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि बच्चा मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला है। बच्चा 22 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती हुआ। काफी दिन से बच्चे को न्यूमोनिया की समस्या है। परिजनों ने पहले बिजनौर में ही रहकर इलाज कराया। जब बच्चा ठीक नहीं हुआ तो उसे मेरठ रेफर किया गया। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित उपाध्याय के अनुसार कि बच्चे की हालत खराब है। इसलिए वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। बच्चे में सारे लक्षण कोरोना वाले हैं। बच्चे की RTPCR में कोविड पॉजिटिव निकला है। बच्चे को सांस लेने में दिक्कत है। लंबे समय बाद इतने हाई न्यूमोनिया वाला मरीज आया है। इसमें कोविड की पुष्टि हुई है। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट से ही कोविड वैरिएंट का पता चलेगा।

मेरठ में शुक्रवार को 376 लोगों की जांच में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। फिलहाल एक भी सक्रिय केस नहीं है। हालांकि सतर्कता जरूरी है। प्रमुख सचिव के निर्देश के बाद सीएमओ ने गाइडलाइन जारी कर दी है। लोगों से भीड़ में मास्क लगाने और खांसी-बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर जांच कराने की अपील की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारतीय सरकार एक्शन में आ चुकी है। हाल ही में भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक मीटिंग बुलाई, जिसमें कोरोना के संबंधित कई अहम फैसले लिए गए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here