रीवा में गर्लफ्रेंड को बेरहमी से पीटने वाला गिरफ्तार, आरोपी का घर भी ढहाया,थाना प्रभारी सस्पेंड

0
65

शादी की बात पर मध्यप्रदेश के रीवा में गर्लफ्रेंड को बेरहमी से पीटकर बेहोश करने वाले आरोपी को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही आरोपी के घर को राजस्व टीम ने जेसीबी से ढहा दिया। पुलिस ने आरोपी को उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है। जबकि महिला संबंधी अपराध में लापरवाही बरतने पर मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्य को भी सस्पेंड कर दिया है।

इस मामले में मऊगंज SDOP नवीन तिवारी ने बताया कि 21 दिसंबर की दोपहर युवती को आरोपी पंकज त्रिपाठी (24) मऊगंज से 20 किलोमीटर दूर ढेरा गांव ले गया था। यहां शादी के प्रपोजल पर वह गर्लफ्रेंड पर इस तरह भड़का कि गर्लफ्रेंड को मार-मारकर बेहोश कर दिया। उसने युवती को थप्पड़ मारे। बालों से खींचते हुए नीचे पटक दिया। इसके बाद चेहरे पर कूद-कूदकर ताबड़तोड़ लातें मारी। वह बेहोश हो गई। वहीं पंकज का साथी भारत साकेत इस घटनाक्रम का वीडियो बनाता रहा।

घटना के दौरान गांव वालों ने बचाया था युवती को, पुलिस भी बुलाई
घटना के दौरान युवती को पिटता देख ग्रामीणों ने उसे बचाया। लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी युवक पंकज त्रिपाठी (24) के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी। आरोपी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, वहां से जमानत मिल गई। शनिवार को वीडियो सामने आया तो पुलिस फिर एक्शन में आई।

जमानत के बाद रिश्तेदार के पास छिपा था आरोपी
मुख्य आरोपी पंकज त्रिपाठी (24) को उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर से शनिवार देर रात एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं वीडियो बनाने वाले भारत साकेत को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। दोनों को मऊगंज कोर्ट में पेश किया गया। मारपीट का वीडियो 24 दिसंबर को सामने आया था। ऐसे में पुलिस ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले भारत साकेत को पकड़ा। इसके बाद पीड़िता के परिजनों को बुलाया। इसके बाद शनिवार को केस दर्ज किया।

एडिशनल एसपी को सौंपी जांच
एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि मामले में थाना प्रभारी श्वेता मौर्या ने लापरवाही बरती है। इस कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच एडिशनल एसपी मऊगंज विवेक कुमार लाल को सौंपी गई है। दूसरी तरफ राजस्व व पुलिस अफसरों की टीम आरोपी के घर पहुंची। यहां आरोपी पंकज त्रिपाठी के घर को ढहा दिया गया।

युवती को जबड़े में गंभीर चोट
पुलिस ने मऊगंज सिविल अस्पताल में युवती को दोबारा भर्ती कराया। वहां पीड़िता के जबड़े में समस्या सामने आई। उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। एसजीएमएच के डॉक्टरों ने कहा कि युवती के मुंह में कई बार लात लगी हैं। उसे जबड़े में गंभीर चोट है। उसे भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here