बिहार की 2 लेडी कॉन्स्टेबल ने बैंक लूटने आए लुटेरों को लड़कर भगाया, बैंक लुटने से बचा

0
61

बिहार के वैशाली जिले की दो लेडी कॉन्स्टेबल की हिम्मत ने बैंक को लुटने से बचा लिया। बैंक में लूट के मकसद से आए दो अपराधियों ने उन पर पिस्टल तान दी, लेकिन वे डरीं नहीं। हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गईं। उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान एक लेडी कॉन्स्टेबल ने रायफल लोड कर दी। इससे घबराकर लुटेरे भाग खड़े हुए। उस वक्त बैंक में 10 लाख रुपए कैश था।

घटना बुधवार को जिले के सदर थाना क्षेत्र के सेदुआरी इलाके की है। 2 बाइकों पर सवार 5 बदमाश बैंक पहुंचे थे। घटना के बाद बाइक छोड़कर भाग गए। लुटेरों से लड़ रही दोनों लेडी कॉन्स्टेबल का VIDEO भी सामने आया है। बाद में पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।

5 अपराधियों से अकेली भिड़ गई जूही और शांति

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सुरक्षा में जूही कुमारी और शांति कुमारी तैनात थीं। पांच अपराधी बैंक लूटने के मकसद से वहां पहुंचे। इनमें से दो बाहर खड़े रहे, जबकि तीन लुटेरे बैंक में घुसने लगे। इस पर वहां तैनात लेडी कॉन्स्टेबल ने तीनों को रोक दिया। उनसे पूछा कि पासबुक कहां है? इस पर लुटेरों ने पिस्टल निकाली और कॉन्स्टेबल पर तान दी। लेकिन डरने के बजाय दोनों लेडी कॉन्स्टेबल रायफल लेकर लुटेरों से भिड़ गईं। अपराधी लेडी कॉन्स्टेबल की हथियार छीनने की कोशिश करने लगे। इसी बीच एक जांबाज लेडी कॉन्स्टेबल ने फायरिंग के लिए रायफल लोड कर दी। दूसरी कॉन्स्टेबल भाग कर बैंक के अंदर चली गई। उसने बैंककर्मियों को सचेत किया और मोर्चा संभाल लिया। बैंककर्मी बाहर आने लगे।

रायफल लोड होते ही भागे अपराधी

रायफल लोड होते ही सभी अपराधी मौके से भाग निकले। इस दौरान अफरातफरी का माहौल बन रहा। घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली एसपी मनीष घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने दोनों महिला सिपाहियों को इनाम देने की बात कही। दोनों लेडी कॉन्स्टेबल झड़प में जख्मी हो गई हैं।

ब्रांच मैनेजर समेत 6 कर्मी थे मौजूद

बैंक के कर्मचारी के अनुसार घटना के दौरान बैंक में 6 कर्मी मौजूद थे। जल्दबाजी में भागने के दौरान बदमाशों ने दोनों बाइक वहीं पर छोड़ दी। पुलिस ने दोनों बाइक को जब्त कर ली है। वहीं, ब्रांच मैनेजर श्रेया कुमारी के लिखित आवेदन पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस बैंक और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। अपराधियों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here