राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आज खन्ना पहुंचने से पहले रूट प्लान में बदलाव कर दिया है। बुधवार को राजपुरा से लुधियाना तक करीब 86 किमी नेशनल हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी जबकि जालंधर से दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैफिक रोजाना की तरह चलता रहेगा। दिल्ली से आने वाले वाहन राजपुरा से डायवर्ट होकर चंडीगढ़ रोड से होते हुए वाया बनूड़, खरड़, समराला होते हुए लुधियाना में समराला चौक से निकलेगा। गोबिंदगढ़ से आने वाले वाहन अमलोह, भादसो होते हुए नाभा, मलेरकोटला, लुधियाना जाएंगे।
सदर्न बाइपास पर लुधियाना से आने वाले वाहन टिब्बा रोड से होंगे डायवर्ट
लुधियाना से दोराहा-रोपड़ जा रहे सदर्न बाइपास पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। लुधियाना से आने वाले वाहनों को टिब्बा रोड से डायवर्ट होते हुए दोराहा की बजाय साहनेवाल से होते हुए आना होगा। इसके अलावा पटियाला से आने वाला ट्रैफिक वाया संगरूर-मलेरकोटला होता हुआ वाया लुधियाना-मोगा की तरफ जाएगा। वहीं लुधियाना-खरड़ नेशनल हाइवे पर रोपड़ से आने वाला ट्रैफिक सीधा लुधियाना की तरफ ही जा सकेगा। रास्ते में नीलो-दोराहा में आने की इजाजत नहीं होगी।
लिंक रास्तों से खन्ना की एंट्री रहेगी बंद
लिंक रास्तों से खन्ना में वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। मलेरकोटला से खन्ना आने वाला ट्रैफिक मलेरकोटला से ही बंद रहेगा, ट्रैफिक वाया पटियाला होकर आगे गुजरेगा। ललहेड़ी रोड से खन्ना आने वाला ट्रैफिक ललहेड़ी गांव से बंद रहेगा। समराला से आने वाले ट्रैफिक की खन्ना में एंट्री नहीं होगी। अमलोह से आने वाला ट्रैफिक अमलोह से पटियाला होते हुए डायवर्ट होगा। खन्ना शहर एक तरह से कंप्लीट लॉक रहेगा। खन्ना में ट्रांसपोर्ट सुविधा बंद रहेगी।
2000 जवानों की तैनाती
यात्रा की सुरक्षा को लेकर खन्ना, पटियाला, बठिंडा जिले के अलावा होमगार्ड फोर्स समेत 2000 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा राहुल गांधी की जेड प्लस सिक्योरिटी भी नजर बनाए हुए है। शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है, सिविल वर्दी में इंटेलीजेंस लोगों के बीच घूम रही है।