देरी से नाराज यात्री ने Flight Highjack लिख ट्वीट कर दिया, गिरफ्तार

0
44

दुबई-जयपुर की फ्लाइट हाईजैक के झूठे ट्वीट करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान के नागौर का रहने वाले मोती सिंह राठौर जिस फ्लाइट में बैठे थे, वह दुबई से जयपुर जा रही थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा।

तमाम क्लीयरेंस के बाद जब फ्लाइट जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था, तभी यात्री ने एक फोटो के साथ ट्वीट किया- फ्लाइट हाईजैक…। मोती सिंह के इस ट्वीट के बाद एयरपोर्ट प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। पुलिस के मुताबिक, यात्री उड़ान में देरी होने से परेशान था।

दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
घटना पिछले बुधवार (25 जनवरी) की है, जब खराब मौसम की वजह से सुबह 9.45 मिनट पर स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 58 की दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। मौसम साफ होने के बाद दोपहर 1.40 मिनट पर दिल्ली ATC ने फ्लाइट को उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी। इसी दौरान 29 साल के मोती सिंह ने ट्वीट किया।

अथॉरिटी जुटी जांच में, आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज
DCP एयरपोर्ट ने बताया कि ट्वीट की जानकारी मिलने के एयरपोर्ट अथॉरिटी तुरंत जांच में जुट गई। फ्लाइट को दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों ने चेक किया और तब जाकर फ्लाइट को दोबारा भेजा गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी यात्री को उसके लगेज के साथ उतार दिया गया। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here