उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के चमोली जिले में सुबह एवलांच आया। भारत चीन सीमा पर स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में ग्लेशियर टूटकर गिर गया। फिलहाल, नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है।
वहीं, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के चलते हाईवे बंद हो गए हैं। हालांकि बर्फ की चादर में लिपटे टूरिस्ट स्पॉट्स पर पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है। बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां शीत लहर चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां सोमवार को बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलों से फसलें बर्बाद हो गई हैं।

दिल्ली: तेज हवाएं और सर्दी बढ़ी, एयर क्वालिटी में सुधार
रविवार को हुई बारिश के चलते सोमवार को दिल्ली में सुबह से ही सर्दी ज्यादा रही। बर्फीली हवाएं चल रही हैं। तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि इस मौसम में सामान्य है। आज भी बादल छाए हुए हैं, दिल्ली-NCR के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटों में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और यह बहुत खराब से खराब श्रेणी में आ गया है। बता दें कि 29 जनवरी को बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी भी बारिश के बीच हुई। बारिश के चलते यहां ड्रोन शो रद्द करना पड़ा।
जम्मू-कश्मीर: चिल्लई कलां के आखिरी दिन भारी बर्फबारी
चिल्लई कलां के आखिरी दिन यानी रविवार को जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी हुई। श्रीनगर बर्फ की चादर में लिपटा है। राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में डेढ़ से दो मिनट तक बर्फ पड़ी है। सोमवार को भी यहां बर्फबारी हुई। इसके चलते सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ है। जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक रुका हुआ है। बारमूला-बनिहाल के बीच ट्रेन सर्विस अभी ठप है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर अभी हवाई यातायात रुका हुआ है। अगले 12 घंटे भारी बर्फबारी, बारिश और तूफान की संभावना जाहिर की गई है।

राजस्थान: ओले-बारिश से फसलें चौपट, सड़क पर बिछी बर्फ; 23 जिलों में अलर्ट
राजस्थान में रविवार देर रात बारिश के साथ ओले गिरे। उदयपुर, सिरोही समेत प्रदेश के कई इलाकों में भारी मात्रा में ओले गिरने से किसानों की फसल चौपट हो गई है। सड़कों पर ओलों की वजह से सफेद चादर बिछ गई है। जयपुर में सोमवार को भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिन भर उदयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभागों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। 23 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है