जम्मू के नरवाल में धमाकेः 6 लोग घायल, NIA की टीम जांच करेगी

0
54

जम्मू के नरवाल में शनिवार को दो धमाके हुए हैं। जिनमें 6 लोगों के घायल होने की खबर मिल रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जम्मू के नरवाल में शनिवार को लगातार दो धमाके हुए। इनमें 6 लोग घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस धमाकों की वजह पता करने की कोशिश कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA की टीम इन धमाकों की जांच करेगी। ये ब्लास्ट जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा की एंट्री के दो दिन बाद हुए हैं। हालांकि, ब्लास्ट वाली जगह यात्रा से 58 किमी की दूरी पर है।

जम्मू के DIG शक्ति पाठक ने बताया कि नरवाल के यार्ड संख्या 7 में धमाके हुए हैं। दोनों धमाकों के बीच 20 मिनट का अंतर था। सूचना मिलते ही एसएसपी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।रिपब्लिक डे और भारत जोड़ो यात्रा के चलते जम्मू में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। धमाकों के बाद पुलिस पहले से ज्यादा अलर्ट हो गई है। CRPF, सेना और पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और वाहनों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है किजम्मू कश्मीर के नरवाल इलाके में बम विस्फोट होने की खबर सामने आई है जिसमें कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर के यार्ड नंबर-7 में 2 धमाके हुए हैं जिसमें अभी तक 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं घटना वाली जगह पर जम्मू के ADGP मुकेश सिंह पर पहुंचे। 

मुकेश सिंह ने बताया कि विस्फोट जम्मू शहर के नरवाल इलाके में हुए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। दो वाहनों में विस्फोट की सूचना मिली थी, जिससे 6 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और आगे की जांच चल रही है।

बता दें कि 26 जनवरी से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने इस बात को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ था कि जम्मू में कभी भी बड़ी वारदात हो सकती है। वहीं दूसरी जम्मू में राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा भी चल रही है। ऐसे में अब राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here