पंजाब में सरहद पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने एक और पाकिस्तानी ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की है। यह ड्रोन रात 8 बजे के करीब फिरोजपुर सेक्टर के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था। फायरिंग के बाद सुबह सर्च चलाया गया और ड्रोन खेतों में गिरा मिला।
जानकारी के अनुसार फिरोजपुर सेक्टर के अंतर्गत आती BOP हरभजन में रात 8 बजे जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बटालियन 101 के जवान सतर्क हो गए और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ समय बाद आवाज बंद हो गई। घटना की जानकारी BSF जवानों ने सीनियर अधिकारियों को दी।
सुबह सर्च में मिला ड्रोन
BSF के जवानों की तरफ से सुबह सरहद पर सर्च अभियान चलाया गया। BOP हरभजन के खेत नंबर 3 में जवानों को टूटा ड्रोन मिला। जिसे रिकवर कर लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन को जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि उसकी मूवमेंट की डिटेल्स रिकवर की जा सके।
एक दिन पहले भी गिराया था ड्रोन
BSF ने दो दिनों में ड्रोन गिराने की दूसरी सफलता हासिल की है। मंगलवार-बुधवार की रात ही BSF जवानों ने फायरिंग करके ड्रोन गिराया था, हालांकि यह ड्रोन पाकिस्तानी सरहद में 20 मीटर अंदर जाकर गिरा था। वहीं फिरोजपुर सेक्टर में सुबह तस्करों के साथ BSF जवानों की मुठभेड़ भी हुई थी और जवानों ने 25 किलो हेरोइन की खेप को जब्त करने में सफलता हासिल की थी।
।