दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष निकली सुरक्षा हालातों का जायजा लेनेःकार सवार ने 15 मीटर तक घसीटा

0
52

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने बताया है कि नशे में धुत एक कार ड्राइवर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब स्वाति ने उसे रोका तो आरोपी ने उन्हें कार से 15 मीटर तक घसीटा। स्वाति मालीवाल गुरुवार तड़के दिल्ली की सड़कों पर रियलिटी चेक के लिए निकली थीं, जब एम्स हॉस्पिटल के पास उनके साथ यह घटना हुई। स्वाति की शिकायत पर पुलिस ने 47 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

साउथ दिल्ली के DCP चंदन सिंह ने मामले में कहा कि स्वाति ने हौज खास थाने में घटना की शिकायत की थी। मामले की जांच की गई तो आरोपी की पहचान हरीश चंद्र के रूप में हुई। उसे अरेस्ट कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

स्वाति मालीवाल खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।

गुरुवार तड़के की घटना
सुबह करीब 3.11 बजे हरीश चंद्र नाम का यह शख्स अपनी बलेनो कार से उनके पास आया और उनसे कार में बैठने की जिद करने लगा। जब स्वाति ने उसे मना किया तो वह कार लेकर आगे चला गया लेकिन फिर यू-टर्न लेकर आया और सड़क के बगल में चलने लगा।

जब शख्स ने दोबारा उनके साथ बदतमीजी की तो वे उसे पकड़ने के लिए कार की खिड़की के पास पहुंचीं। तभी शख्स ने कार का शीशा बंद कर दिया जिससे स्वाति का हाथ उसमें फंस गया। इसके बाद भी वह कार चलाता रहा। उसने स्वाति काे करीब 15 मीटर तक घसीटा। स्वाति की टीम यहां से कुछ दूरी पर खड़ी उनका इंतजार कर रही थी। इसी दौरान यह घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here