चंडीगढ़ःपंजाब सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर आम के बाग में मिला बम, इलाके में दहशत

0
54

पंजाब सीएम भगवंत मान की कोठी से कुछ दूरी पर राजिदंरा पार्क (आम के बाग) में बम मिलने की सूचना प्राप्त हुई है। मोहाली के नयागांव से सटे चंडीगढ़ के सेक्टर 2 आम के बाग में बम मिला। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ व मोहाली पुलिस मौके पर पहुंची गई और जांच शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने डिफेंस और चंडीगढ़ के बम स्क्वायड टीम को इसकी सूचना दी। बम को चारों तरफ से कवर कर दिया गया है। वहीं चंडीमंदिर में आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है। आर्मी की बम डिस्पोजल टीमें यहां पहुंचने वाली हैं। हालांकि बम मिलने की सूचना पर आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही चंडीगढ़ और मोहाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी सूचना पुलिस को बाग के अंदर लगे ट्यूबवेल के ऑपरेटर ने दी है। बता दें बम मिलने वाली जगह से कुछ दूरी पर सी.एम. हरियाणा व पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान का घर व हेलीपैड व सचिवालय मौजूद है। मौके पर पुलिस मौजूद है और जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक राजिंदरा पार्क में आम के बाग में यह बम शैल पड़ा हुआ था। यह क्षेत्र UT के अधिकार क्षेत्र में आता है। बम देखने के बाद सूचना तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एरिया DSP भी मौके पर पहुंच गए। वहीं चंडीगढ़ प्रशासन की डिजॉस्टर मैनेजमेंट टीम भी यहां पहुंच गई।

चारों तरफ सेंड बैग रखे
वहीं स्थिति से निपटने के लिए सेक्टर 11 फायर स्टेशन से स्टेशन इंचार्ज अमरजीत सिंह भी पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बम शैल एक्टिव था। बम को पूरी सावधानी के साथ फायबर के ड्रम में रख दिया गया है। वहीं इसके चारों तरफ सेंड बैग रख दिए गए हैं। चंडी मंदिर आर्मी को इसकी जानकारी दे दी गई है। वहीं कुछ जवान सुरक्षा के लिए यहां तैनात किए गए हैं।

पूरे इलाका सील किया गया
बम मिलने की सूचना के बाद पुलिस के सीनियर अफसर वहां पहुंच गए। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बम पर आगे की कार्रवाई के लिए आर्मी के आने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here