दिल्ली में शीतलहर ने रिकॉर्ड तोड़ा, कश्मीर में आज से हिमपात का अलर्ट जारी

0
48

देश के कई राज्यों में शीतलहर का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शीतलहर ने बीते 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बुधवार को दिल्ली में शीतलहर का आठवां दिन था, जो बीते 12 सालों में एक महीने में सबसे अधिक है। इससे पहले जनवरी 2020 में दिल्ली में 7 दिन तक शीतलहर का दौर रहा था।

कश्मीर में गुरुवार से बारिश और हिमपात का अलर्ट जारी किया गया है। कश्मीर चिल्लई कलां की चपेट में हैं, ये 40 दिन की वो अवधि है जिस दौरान बर्फबारी की अधिक संभावना रहती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 23-24 जनवरी को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड में बारिश के साथ अच्छी बर्फबारी होगी। इसका असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, UP में भी देखने को मिलेगा। 26 जनवरी से उत्तर भारत में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।

हिमाचल प्रदेश : शिमला समेत 8 जिलों में बर्फबारी का अनुमान
प्रदेश में आठ दिनों तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। शिमला समेत आठ जिलों में 2 दिन भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 20 जनवरी तक चंबा, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, मंडी और शिमला में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

राजस्थान : 5 दिन बाद पारा चढ़ा, अगले हफ्ते ओलावृष्टि का अलर्ट जारी
राजस्थान में शीतलहर के बीच बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। अगले हफ्ते बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। 23 और 24 जनवरी को राजस्थान सहित उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। चुरू, फतेहपुर, माउंट आबू में लगातार 5वां दिन है, जब तापमान जीरो से नीचे रहा है।

जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की मानें तो सीकर में अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने वाला है। ऐसे में तापमान में उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। सीकर जिले में आज बेहद हल्की बारिश होने की संभावना है। वही सीकर जिले में सुबह से बादलों की आवाजाही भी जारी है

पंजाब के कई जिलों में न्यूनतम पारा 0 डिग्री, हरियाणा में 50 साल की रिकॉर्ड ठंड
पंजाब में सिर्फ मोहाली जिले को छोड़कर लगभग बाकी सभी जिलों में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक न्यूनतम पारा -1 से लेकर 3 डिग्री तक रिकाॅर्ड हुआ है। ऐसा पिछले कई सालों के बाद देखने को मिला है कि 21 जिलों में पाला जमा हो। जब न्यूनतम पारा सामान्य से 4 डिग्री तक ज्यादा नीचे रिकाॅर्ड होता है तो पाला जमता है। बठिंडा और फरीदकोट में न्यूनतम पारा -1 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ।

वहीं, पंजाब में भी एक साथ कई जिलों में न्यूनतम पारा 2 डिग्री से नीचे कई सालों के बाद देखने को मिला है। हरियाणा के हिसार में रात का तापमान माइनस 1.3 डिग्री तक चला गया, जो सामान्य से 8 डिग्री कम है। यह सर्दी के सीजन में 50 साल में सबसे कम है। इससे पहले साल 1973 में 29 दिसंबर की रात -1.5° सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here