दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इनमें चीन, जापान, रूस, साउथ कोरिया, फ्रांस और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं। हांग कांग यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च के मुताबिक, चीन की राजधानी बीजिंग की 92% आबादी जनवरी के आखिर तक कोरोना से संक्रमित हो जाएगी। यहां की जनसंख्या 2 करोड़ 20 लाख है।
भारत की स्थिति
इधर, भारत में बुधवार को 88 नए मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। हेल्थ मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 1,934 एक्टिव केस हैं। कोरोना के शुरुआती दौर से अब तक देश में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत के बड़े शहरों का हाल
भारत के केरल में एक्टिव केस 298 हैं जबकि नए केस 20 आए हैं। वहीं कर्नाटक में 165 एक्टिव और 29 नए केस, महाराष्ट्र में 110 एक्टिव केस और 8 नए केस, दिल्ली में 21 एक्टिव केस और 5 नए केस व तमिलनाडू में 41 एक्टिव केस और 10 नए केस आए हैं।

चीन: शहरों में कई बार कोरोना पीक आएगा
हांग कांग यूनिवर्सिटी की ताजा रिसर्च में कहा गया है कि बीजिंग समेत चीन के कई बड़े शहरों में कई बार कोरोना का पीक आ सकता है। यह लूनर न्यू ईयर के दौरान बड़ी संख्या में हो रही आवाजाही के कारण हो रहा है। वहीं चीन की हेल्थ एजेंसी के अनुसार, 27 दिसंबर तक बीजिंग की 80% आबादी कोरोना संक्रमित हो गई थी।
जापान: कोरोना से मौत के रिकॉर्ड टूटे
जापान में कोरोना का कहर जारी है। हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, यहां 12 दिन में 5 हजार मरीजों की मौत हुई है। इस महीने कोरोना से अब तक 8 हजार 103 मरीजों की जान गई। यह एक माह में होने वाली मौतों का नया रिकॉर्ड है। मरने वालों में 97% लोग ऐसे हैं, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है।
अमेरिका: चीन से आने वालों पर प्रतिबंध लगाना जरूरी
लूनर न्यू ईयर के चलते दुनियाभर से चीनियों की आवाजाही जारी है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका में कोरोना के नए खतरे से बचने के लिए चीन से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने चाहिए। द वॉशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में सलाह दी गई है कि चीन से अमेरिका आने वालों को तीन दिन पहले की नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर देना चाहिए।