नए साल के जश्न में डूबने को दिल्ली तैयारः दो साल के बाद लगेगी रौनकें, लोगों के लिए ऑफर भी

0
56

नए साल के जश्न में डूबने के लिए राजधानी दिल्ली पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। कोविड के चलते पिछले दो सालों से काफी बंदिशें चल रही थी और इस वजह से नए साल में कोई भी समारोह आयोजित नहीं किए जा सके लेकिन इस पर नए साल के जोश में वीकेंड ने तड़का लगा दिया है। वहीं इस जोश को और भी जोशीला करने के लिए दिल्ली के रेस्तरां, बार व फूडकोर्ट भी सजकर तैयार हैं। कनॉट प्लेस, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन राजौरी गार्डन से लेकर तमाम शॉपिंग मॉल्स और प्रमुख बाजारों में स्थित शोरूम, रेस्टोरेंट और बार में विशेष तैयारियां की गई हैं। लोगों को आकर्षित करने के लिए ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

बिजनेस में भी आएगा बूम

मीडिया रिपोर्ट की माने तो नए साल पर वीकेंड होने के कारण इस बार अच्छा बिजनेस होने की उम्मीद है। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से लोगों को मस्ती करने का मौका नहीं मिल रहा था। इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि काफी लोग यहां आएंगे और मौज मस्ती करेंगे। यह पश्चिमी दिल्ली का सबसे व्यस्त बाजार हैं। यहां तिलक नगर, सुभाष नगर, पंजाबी बाग, जनकपुरी, रमेश नगर सहित अन्य जगहों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं।

होटलों, रेस्टोरेंट्स पहले से ही बुक

नई दिल्ली के कनॉट प्लेस, खान मार्केट, सरोजनी नगर सहित अन्य जगहों पर भी नए साल को लेकर व्यापारियों ने विशेष तैयारियां की हैं। व्यापारियों की माने तो अधिकतर जगहों पर पहले से टेबल बुक हो चुकी हैं। इनके अलावा दिल्ली के नामी होटलों, रेस्तरांओं, पब, बार और डिस्क में शनिवार दोपहर तक ही अधिकतर जगहों पर बुकिंग फुल हो गई। इसके बाद बुकिंग चाहने वाले लोगों को सशर्त वेटिंग नंबर दिए जा रहे थे। जिन लोगों की बुकिंग पहले से कन्फर्म थी, वे तो सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे थे, लेकिन जिन्हें वेटिंग में डाला गया या बुकिंग नहीं मिली, वे अपने लिए नए-नए विकल्प तलाशते रहे। इसके लिए दिनभर तमाम हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट खंगाली जाती रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here