दिल्ली:बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर जिम मालिक को मारी गोली, CCTV रिकॉर्डर भी ले गए साथ

0
64

पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर एक जिम मालिक की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, तीन बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर जिम मालिक पर फायरिंग की और जाते समय सीसीटीवी रिकॉर्डर अपने साथ ले गए। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय महेंद्र अग्रवाल के रूप में हुई है। जो एनर्जी जिम और स्पा के मालिक थे। साथ ही जिम इक्विपमेंट भी बेचते थे। वह शुक्रवार रात 8 बजे के आसपास अपने जिम के ऊपर कंपनी के ऑफिस में थे। इस दौरान तीन हथियारबंद बदमाश वहां आए और फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस इलाके के अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही
इस दौरान एक गोली महेंद्र के सिर में लग गई, जिससे उनकी मौत हो गई। वारदात के तुंरत बाद बदमाश मौके से भाग गए और जाते समय हत्यारे ऑफिस के सीसीटीवी कैमरों से जुड़ी रिकॉर्डिंग डिवाइस को अपने साथ ले गए। पुलिस अब इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके। फोरेंसिक टीम ने भी मौका-ए-वारदात का मौका मुआयना किया है। पुलिस ने कहा कि रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here