7वीं मंजिल पर आग, बालकनी से बचाने के लिए चिल्लाती रही लड़की, जिंदा जली

0
56
अहमदाबाद के शाहीबाग इलाके में शनिवार को एक 11 मंजिला बिल्डिंग की 7वीं फ्लोर के एक फ्लैट में आग लग गई। इस हादसे में 15 साल की लड़की मौत हो गई। बालकनी में वह 25 मिनट तक फंसी रही और लोगों से बचाने की गुहार लगाती रही लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं।
 वहीं, परिवार के चार लोगों को बचा लिया गया, उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

सुबह की घटना है

पुलिस के अनुसार, अहमदाबाद फायर ब्रिगेड को सुबह 7:28 बजे फोन मिला था। इसमें बताया गया कि शाहीबाग स्थित गिरधर नगर सर्किल के पास स्थित ऑर्किड ग्रीन फ्लैट्स की 7वीं मंजिल में आग लगी है। सूचना के बाद एम्बुलेंस समेत दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया।

प्रांजल बालकनी में फंस गई, बाकी लोग अंदर फ्लैट में थे

आग लगने के वक्त फ्लैट में पांच लोग थे। चार बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि 15 साल की ​​प्रांजल कमरे में फंस गई, फिर बालकनी की तरफ चली गई। इस दौरान वह उसने खिड़की के पास आकर जाने बचाने की गुहार भी लगाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here