भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की तबियत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय कोच का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। ऐसे में द्रविड़ टीम के साथ तिरुवनंतपुरम जाने की बजाय कोलकाता से बेंगलुरु रवाना हो गए हैं। बता दें कि भारतीय टीम को 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में खेलना है। BCCI ने कहा है कि द्रविड़ तीसरे वनडे से पहले तिरुवनंतपुरम पहुंच जाएंगे। हालांकि, उनके स्वास्थ्य पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि द्रविड़ दूसरे वनडे मैच के बाद बीमार हुए थे। जिसके बाद CAB के डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया। वे शुक्रवार की सुबह कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे।बोर्ड सूत्रों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। अब वे पूरी तरह फिट हैं। वे शनिवार को ही टीम से जुड़ जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि द्रविड़ के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह बिल्कुल ठीक हैं और रविवार को होने वाले मैच से पहले शनिवार को तिरुवनंतपुरम में टीम से जुड़ सकते हैं। द्रविड़ की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में स्वस्थ दिखने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। भारत के मुख्य कोच 11 जनवरी को 50 वर्ष के हो गए थे।