Himachal Technical University: 10 जनवरी से होने वाली परीक्षाएं स्थगित

0
52

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने 10 जनवरी से शुरू हो रहीं सभी स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विवि ने विद्यार्थियों को सूचित किया है कि प्रशासनिक कारणों के चलते परीक्षा की तिथियों को वापस लिया गया है। जल्द ही नई तिथियां जारी की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक अनुपम कुमार ने कहा कि यूजी और पीजी कक्षाओं के नियमित सेमेस्टर, रिअपीयर, विशेष मौके से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से आग्रह है कि तकनीकी विवि की वेबसाइट पर विजिट करते रहें। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने गत दिवस स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा की फाइनल तिथियां जारी की थीं।

जल्द होगा नया शेड्यूल जारी

तकनीकी विवि की बीटेक, बी फार्मेसी, बी आर्क, बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी, बीएससी (एचएम एंड सीटी), एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमबीए (पर्यटन), एम फार्मेसी, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और पीजी डिप्लोमा योग के नियमित सेमेस्टर, रिअपीयर, विशेष मौके से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 10 जनवरी से शुरू हो रही थीं, जो मार्च माह के दूसरे सप्ताह तक चलनी थीं। परीक्षाएं सुबह और सायं के दो सत्रों में आयोजित की जानी थीं। तकनीकी विवि ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षा से संबंधित तैयारी लगभग पूरी कर ली थी। परीक्षा की फाइनल तिथियां सभी संबंधित शिक्षण संस्थानों को भेज दी थीं, लेकिन अब परीक्षाएं स्थगित करने के बाद विवि प्रशासन जल्द ही नया शेड्यूल जारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here