हिमाचल के रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज का निधन, सीएम सुक्खू ने जताया शोक

0
49

हिमाचल की रणजी टीम के खिलाड़ी 28 वर्षीय सिद्धार्थ भारद्वाज का निधन हो गया है। वह ऊना जिले के बसदेहड़ा गांव के रहने वाले थे। सिद्धार्थ पिछले कुछ दिन से बीमार थे और गुजरात में वडोदरा के अस्पताल में एडमिट थे, जहां उन्होंने गुरुवार रात को अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ रणजी मैच खेलने गुजरात गए थे और वहां फूड प्वाइजनिंग की वजह से उनकी तबियत खराब हो गई। एक निजी अखबार में छपी जानकारी के मुताबिक उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया और उनकी मृत्यु हो गई।

गांव और खेल प्रेमियों में शोक

तेज गेंदबाज सिद्धार्थ भारद्वाज के निधन की खबर से गांव में माहौल गमगीन है। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि हिमाचल के रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज अपनी टीम के साथ मैच खेलने वडोदरा गए थे।

वेंटिलेटर पर थे, उपचार के दौरान तोड़ा दम
वहीं बीमार होने के कारण एक मैच नहीं खेल सके। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। सिद्धार्थ को वेंटिलेटर पर भी रखा गया। गुरुवार रात उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि वडोदरा से क्रिकेट खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ऊना जिले के बसदेहड़ा में लाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

CM सुक्खू ने निधन पर जताया शोक
वहीं, रणजी खिलाड़ी सिद्धार्थ भारद्वाज के निधन पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, IPL के चेयरमैन अरुण धूमल, ऊना के विधायक सतपाल सत्ती, HPCA के पूर्व सचिव सुमित शर्मा, HPCA के सदस्य सुरेंद्र शर्मा, जिला क्रिकेट संघ के प्रधान मदन पुरी और पूर्व विधायक सतपाल रायजादा सहित अन्यों ने गहरा शोक जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here