सेफ्टी रूल न मानने को लेकर बैंकॉक से भारत आ रही थाई स्माइल एयरवेज की एक उड़ान में यात्रियों के बीच मारपीट की वजह सामने आई है। एयरलाइंस की रिपोर्ट के अनुसार, 37C सीट पर बैठे पैसेंजर की ओर से सेफ्टी रूल नहीं मानने से नाराज दूसरे यात्रियों की उसके साथ कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। उधर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने ट्वीट किया- थाई स्माइल एयरवेज के विमान में यात्रियों के बीच हाथापाई के मामले में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता में पुलिस ने आरोपी यात्रियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थाई स्माइल एयरवेज ने कहा है कि घटना 26 दिसंबर को थाईलैंड से कोलकाता आ रही फ्लाइट में हुई, जब टेक-ऑफ के समय क्रू ने यात्रियों से अपनी सीटों को सीधा करने के लिए कहा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्रियों में से एक 37C सीट पर बैठे पैसेंजर ने यह कहते हुए अपनी सीट एडजस्ट करने से इनकार कर दिया कि उसकी पीठ में दर्द है।
सीट सीधी करने को नहीं माना यात्री
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रू ने यात्री से बार-बार अनुरोध किया और टेक-ऑफ और लैंडिंग के दौरान सीट को सीधा रखने के पीछे के तर्क को भी समझाया। उन्होंने उसे बताया कि आपात स्थिति में, झुकी हुई सीट निकासी को कठिन बना सकती है। इसके अलावा, एक झुकी हुई सीट यात्री के लिए आपातकालीन लैंडिंग के लिए अनुशंसित ब्रेसिंग पोजीशन में आना मुश्किल बना सकती है। इसके बावजूद, यात्री सीट को झुकाकर बैठा रहा। उन्हें यह भी बताया गया कि यदि उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया तो कैप्टन को बताना पड़ेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्री ने क्रू से कहा कि वे कैप्टन को बताने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वह अपनी सीट को सीधा नहीं करेंगे। जल्द ही, अन्य यात्रियों ने यात्री के बारे में शिकायत करना शुरू कर दिया। उनमें से एक की उससे कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
साथी यात्री ने बनाया मारपीट का वीडियो
51 सेकेंड की इस क्लिप में दो लोगों को आपस में बहस करते देखा जा सकता है। इसी बीच एक फ्लाइट अटेंडेंट स्थिति को शांत करने की कोशिश करती है। हालांकि, पहला व्यक्ति अपना चश्मा उतारता है और जिसने अपनी सीट को एडजस्ट करने से इनकार कर दिया था, उसे थप्पड़ मारना शुरू कर देता है। देखते ही देखते दूसरे यात्री भी विवाद में शामिल हो जाते हैं। इस दौरान दूसरा व्यक्ति सिर्फ बचने की कोशिश करता है। इसके बाद 4-5 लोग इकट्ठा होकर शख्स को घेर लेते हैं। इनमें से एक व्यक्ति शख्स के बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारता है। फ्लाइट अटेंडेंट दोनों को अलग करने की कोशिश करती है, लेकिन कामयाब नहीं हो पाती।
घटना के बाद टेक-ऑफ में देर हुई
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैप्टन को घटना के बारे में सूचित किए जाने के बाद टेक-ऑफ में देरी हुई। जैसे ही मामला शांत हुआ, विमान को कोलकाता के लिए रवाना किया गया। इस घटना में किसी यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंसा के बावजूद, इसमें शामिल यात्रियों में से किसी को भी विमान से नहीं उतारा गया और उड़ान अपनी यात्रा पर जारी रही।
दोषियों पर कार्रवाई करेगी अथॉरिटी
इस मामले को लेकर ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने कहा है कि उन्होंने मामले का संज्ञान ले लिया है और जिम्मेदार अथॉरिटी से जवाब मांगा है। दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।