मां से अस्पताल मिलने पहुंचे पीएम मोदी, बीती रात दाखिल करवाया था, हालत स्थिर

0
63

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। मंगलवार रात को उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि उन्हें क्या दिक्कत आई है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है पर शुरुआती रिपोर्ट्स हैं कि हीराबा को रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। मां को देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अहमदाबाद के अस्पताल पहुंच गए हैं। अस्पताल में उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के कुछ मंत्री भी हैं। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है।वहीं अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। बता दें कि हीराबेन की उम्र 100 साल से अधिक है और इसी साल जून के महीने में उन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया था ।

राहुल गांधी ने हीरा बा की जल्द ठीक होने की कामना की

इधर, राहुल गांधी ने भी हीराबा के जल्द ठीक होने की कामना की है। राहुल ने लिखा- एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

एक दिन पहले पीएम मोदी के भाई का परिवार समेत हुआ था एक्सीडेंट

गौरतलब है कि बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की कार का कर्नाटक में एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में प्रह्लाद मोदी के पोते का पैर फ्रैक्चर हो गया। परिवार को मैसुरू के जेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मैसुरू के पास दोपहर 2 बजे हुआ। प्रह्लाद अपनी पत्नी, बेटे, बहू व पोते के साथ बांदीपुर जा रहे थे। इसी दौरान कार रोड डिवाइडर से टकरा कर बुरी तरह डैमेज हो गई थी।

4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां से मिले थे पीएम

बता दें कि PM मोदी गुजरात चुनाव के मतदान के दौरान 4 दिसंबर को गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मिले थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था और उनके साथ बैठकर चाय पी थी। गुजरात चुनाव से पहले मोदी अपनी मां से 18 जून को उनके 100वें जन्मदिन पर मिले थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 11 और 12 मार्च को दो दिनों के गुजरात दौरे पर थे तो 11 मार्च को रात नौ बजे मां हीराबा से मिलने गांधीनगर पहुंचे थे, जहां उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया था। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ खिचड़ी खाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here