प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में 10,800 करोड़ रुपए और महाराष्ट्र में 38,800 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुंबई में PM मोदी की सुरक्षा को देखते हुए 4,500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुंबई पुलिस ने राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF) की चार इकाइयों और दंगा विरोधी दस्ते के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की एक-एक इकाई की तैनाती की है।
PM मोदी की यात्रा के दौरान किसी भी तरह के ड्रोन या रिमोट कंट्रोल डिवाइस के इस्तेमाल की इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले कर्नाटक का दौरान करेंगे। इसके बाद वो महाराष्ट्र के दौरे पर जाएंगे। कर्नाटक में वो यादगीर और कलबुर्गी जिलों का दौरा करेंगे। इस महीने प्रधानमंत्री की कर्नाटक की यह दूसरी ऐसी यात्रा होगी। वह राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करने के लिए 12 जनवरी को हुबली में थे। इस दौरान उन्होंने एक रोड शो किया था।
यादगीर जिले में परियोजनाओं का उद्घाटन
दोपहर 12 बजे PM मोदी यादगीर जिले के कोडेकल में सिंचाई, पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं और एक राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। दोपहर लगभग 2:15 बजे कलबुर्गी जिले के मलखेड़ पहुंचेंगे, जहां वे नव घोषित राजस्व गांवों के लाभार्थियों को टाइटल डीड (हक्कू पत्र) वितरित करेंगे और एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। कर्नाटक में पीएम मोदी बहु-ग्राम पेयजल आपूर्ति योजना, नारायणपुर लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना के अलावा एनएच-150 सी के 71 किलोमीटर लंबे खंड का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वो नए राजस्व गावों के रूप में घोषित करेंगे।
महाराष्ट्र में PM मोदी के प्रोग्राम
शाम करीब 5 बजे प्रधानमंत्री मुंबई में 7 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, रोड कॉन्क्रीटींग प्रोजेक्ट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद करीब 6:30 बजे वह मुंबई मेट्रो की दो लाइनों का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो की सवारी भी करेंगे। दहिसर ई और डीएन नगर (पीली लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2A लगभग 18.6 किलोमीटर लंबी है, जबकि अंधेरी ई – दहिसर ई (लाल लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किलोमीटर लंबी है। इन लाइनों की आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने 2015 में रखी थी। दोनों लाइनों की परियोजना करीब 12,600 करोड़ रुपए की है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-150सी के 65.5 किलोमीटर खंड की आधारशिला भी रखेंगे। छह लेन की यह ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना सूरत-चेन्नई एक्सप्रेसवे का हिस्सा है। इसे बनाने में करीब 2,000 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। सूरत- चेन्नई एक्सप्रेसवे छह राज्यों- गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा। PM मोदी मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) भी लॉन्च करेंगे।