भारत जोड़ो यात्रा श्रीनगर के पंथा चौक से शुरू हो चुकी है। 11.30 बजे सोनवार चौक पर ब्रेक होगा। दोपहर 12 बजे राहुल गांधी लाल चौक पर तिरंगा फहराएंगे। लाल चौक पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात है। पूरे इलाके को बैरिकेड्स लगाकर सील कर दिया गया है। आसपास की सभी दुकानें बंद करवा दी गई हैं।
आज श्रीनगर के चेश्मा शाही रोड पर यात्रा का हाल्ट होगा। 30 जनवरी को राहुल गांधी श्रीनगर के एमए रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे और इसके साथ ही यात्रा खत्म हो जाएगी। इसके बाद यहां एसके स्टेडियम में एक जनसभा आयोजित होगी, जिसके लिए 23 विपक्षी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया है।

राहुल की सुरक्षा में चूक को लेकर खड़गे ने शाह को चिट्ठी लिखी
दो दिन पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए थे। राहुल की सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी। खड़गे ने गृह मंत्री से इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की। साथ ही यात्रा में शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की थी।