दिल्ली पुलिस के एक ASI ने मंगलवार रात द्वारका मोड़ पर पुलिस की ही PCR वैन को टक्कर मार दी। घटना रात 12:30 बजे हुई। जहां ASI की गाड़ी ने 5 और गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ASI सहित 4 लोग घायल हुए हैं।
दिल्ली पुलिस ने रेड लाइट पर गाड़ियों को टक्कर मारने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के वक्त वह पर्सनल कार में था। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी ASI का ब्लड सैंपल भी लिया ताकि खून में अल्कोहल की मात्रा का पता लगाया जा सके। इससे यह साफ हो जाएगा कि गाड़ी चलाते वक्त वह नशे में था या नहीं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया है।
बीती रात 12:30 बजे द्वारका मोड़ इलाके में एक स्विफ्ट कार चला रहे दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने रेड लाइट पर खड़ी छह गाड़ियों को टक्कर मार दी, इसमें एक पुलिस की पीसीआर वैन भी शामिल थी। हादसे में तीन लोग घायल हुए।
हादसे में खुद ASI भी घायल हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर आउटर डिस्ट्रिक्ट में तैनात है। जिसका ब्लड सैंपल लिया गया है, ताकि शराब पीने की पुष्टि हो सके।