पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ED ने TMC नेता कुंतल घोष को गिरफ्तार किया है। उन पर 19 करोड़ रुपए घूस लेने का आरोप है। ईडी का कहना है कि कुंतल से शनिवार को 24 घंटे तक पूछताछ की गई, लेकिन वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। उनके घर से कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इसके बाद जांच एजेंसी ने कुंतल को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बताया जाता है कि टीएमसी यूथ विंग के नेता कुंतल घोष भी स्कूलों में हुई भर्तियों में हुए घोटाले का आरोपी है. कुंतल घोष के हुगली जिले में स्थित आवास पर ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की थी. कुंतल घोष पर साल 2014 से 2021 के बीच नौकरी की चाह रखने वाले लोगों से 19.5 करोड़ रुपये की वसूली करने का आरोप है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की जांच में इस घोटाले के एक अन्य आरोपी तपन मंडल ने कुंतल घोष का नाम लिया था.
सीबीआई ने इस मामले में कुंतल घोष से दो दिन लगातार पूछताछ की थी. सीबीआई ने कुंतल घोष के सिटी ऑफिस को इसके लिए समन दिया था. सीबीआई की ओर से लगातार दो दिन पूछताछ के बाद तीसरे दिन ईडी एक्शन में आई और कुंतल के हुगली जिले में स्थित आवास पर छापेमारी की. करीब 24 घंटे तक चले तलाशी अभियान और पूछताछ के बाद केंद्रीय एजेंसी ने कुंतल घोष को गिरफ्तार कर लिया