लद्दाख के समाज सुधारक सोनम वांगचुक, जिनके जीवन पर ‘3 इडियट्स’ फिल्म बनी, ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि लद्दाख को बचा लें, क्योंकि स्टडी में दावा किया गया है कि यहां लगभग दो तिहाई ग्लेशियर विलुप्त होने की कगार पर हैं। सोनम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे लद्दाख की जनजातियों, उद्योगों और ग्लेशियर की बात कर रहे हैं।
वीडियो के आखिर में वांगचुक ने कहा कि PM मोदी का ध्यान लद्दाख की तरफ लाने के लिए 26 जनवरी से 5 दिन के लिए अनशन करने वाले हैं। उनका अनशन -40° टेम्प्रेचर वाले खार्दुंगला में होगा। इसे सोनम ने क्लाइमेट फास्ट बताया है।
जिंदा रहा तो फिर मिलूंगा
सोनम ने वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से लद्दाख के बारे में हाई लेवल पर एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने कहा- PM मोदी से मेरी अपील है कि लद्दाख और अन्य हिमालयी क्षेत्रों को औद्योगिक शोषण से बचाएं, क्योंकि यह लद्दाख के लोगों के जीवन पर असर डालेगा। आपका ध्यान इस तरफ ला सकूं, इसके लिए मैं गणतंत्र दिवस से 5 दिन के अनशन पर बैठ रहा हूं। अगर -40° टेम्प्रेचर वाले खार्दुंगला में अनशन के बाद मैं बच गया तो आपसे फिर मिलूंगा।
ग्लेशियर न रहे तो पानी की कमी हो जाएगी
सोनम वांगचुक ने कहा कि अगर लद्दाख में लापरवाही जारी रही, लद्दाख को उद्योगों से सुरक्षा नहीं दी गई, तो यहां के ग्लेशियर विलुप्त हो जाएंगे। क्योंकि उद्योगों के कारण यहां पानी की कमी हो जाएगी। लद्दाख के लोग 5 लीटर प्रतिदिन के हिसाब से पानी में गुजारा करते हैं। अगर यहां सैकड़ों उद्योग लगे, माइनिंग हो तो धूल और धुएं से ग्लेशियर खत्म हो जाएंगे।
कश्मीर यूनिवर्सिटी और दूसरे रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के हालिया रिसर्च से पता चला है कि अगर लद्दाख पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो लेह-लद्दाख में दो तिहाई ग्लेशियर समाप्त हो जाएंगे।
कौन हैं सोनम वांगचुक
1966 में जन्मे वांगचुक, एक मैकेनिकल इंजीनियर और हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव्स, लद्दाख (HIAL) के निदेशक हैं। उन्हें 2018 में मैगसेसे अवॉर्ड मिला था। 2009 की फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान का रोल पुनसुख वांगडू, वांगचुक के व्यक्तित्व से प्रभावित था।
वांगचुक लद्दाख में अपने स्कूल, स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) बनाने के लिए जाने जाते हैं। इसका कैम्पस सौर ऊर्जा पर चलता है। खाना पकाने, रोशनी या हीटिंग के लिए जीवाश्म ईंधन का उपयोग नहीं होता। 1994 में वांगचुक ने सरकारी स्कूल प्रणाली में सुधार लाने के लिए ऑपरेशन न्यू होप लॉन्च किया।