पंजाब में खुला पहला सरकारी रेत-बजरी केंद्र: हर जिले में खुलेगा, अब लूट नहीं होगी

0
63

पंजाब में सोमवार को खुले पहले सरकारी रेत और बजरी बिक्री केंद्र का उद्घाटन माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया। मोहाली के चंडीगढ़-कुराली रोड स्थित इको सिटी-2 में इसकी शुरुआत हुई है। मंत्री बैंस ने बताया कि लोगों को इस केंद्र से सरकारी रेट पर रेत-बजरी मिलेगी। इसके लिए केंद्र में सरकारी खड्‌डों से सप्लाई की जाएगी। केंद्र पर एक साइन बोर्ड भी लगाया गया है, जिस पर सहायक माइनिंग अधिकारी और माइनिंग इंस्पेक्टर का नंबर लिखा है। यह भी लिखा गया है कि अब आम जनता से लूट नहीं होगी।

रेट में डेढ़ से 2 रुपए का अंतर
माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इस केंद्र के बाद पंजाब के अलग अलग जिलों में भी सस्ती रेत-बजरी मुहैया कराने के लिए सरकारी केंद्र खोले जाएंगे। बताया गया कि रेत मार्केट रेट से 28 रुपए प्रति फीट और बजरी करीब 30 रुपए प्रति फीट सस्ती मिलेगी। मार्केट रेट और सरकारी केंद्र के रेट में डेढ़ से 2 रुपए का अंतर होगा। बता दें कि वर्तमान में पंजाब में लोग खुले बाजार से रेत और बजरी खरीदते हैं। जिससे खनन माफिया मनमाने ढंग से इसकी कीमत व अन्य चीजों पर नियंत्रण रखते हैं। इससे पहले पंजाब में खनन पर प्रतिबंध और राज्य की खनन नीति नहीं बनने के कारण रेत और बजरी की कीमतों में अचानक उछाल आया था। जिसकी वजह से आम लोगों के लिए घर बनाना काफी महंगा हो रहा था।

बड़े रेत माफिया का केस विजिलेंस को ट्रांसफर
माइनिंग मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि बड़े स्तर पर गैर-कानूनी माइनिंग किसी की शह पर हो सकती है। पंजाब सरकार ने एक बड़े माइनिंग माफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी का केस विजिलेंस को ट्रांसफर किया जा रहा है और जांच टीम मजबूत कदम उठाएगी।

विपक्ष ने सरकार को घेरा
गौरतलब है कि पंजाब में लंबे समय से रेत-बजरी की कमी होने से इनकी कीमत आसमान छू रही है। इससे AAP सरकार को लोगों के सवालों और विपक्ष की घेरांबदी का सामना भी करना पड़ा है। क्योंकि चुनाव प्रचार के समय AAP ने पंजाब में गैर-कानूनी माइनिंग बंद करवा लोगों को सस्ती दरों पर रेत और बजरी मुहैया कराए जाने का दावा किया था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया जा सका है, बल्कि पहले के मुकाबले रेट कई गुणा बढ़ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here