पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी एवं उनके मीडिया सलाहकार भरत इंदर सिंह चहल पर पंजाब विजिलेंस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पंजाब विजिलेंस को चहल की तलाश है लेकिन उनके विदेश फरार होने के अंदेशे के चलते विजिलेंस सूत्रों के अनुसार उनका लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया है। विजिलेंस द्वारा यह कार्रवाई 21 दिसंबर को किए जाने की बात सामने आई है लेकिन भरत इंदर सिंह चहल वर्तमान में कहां है, इस संबंध में फिलहाल जांच एजेंसी के पास कोई सुराग नहीं है।
गौरतलब है कि बीते तीन दिन पूर्व पंजाब विजिलेंस ने भरत इंदर सिंह चहल के नाभा-पटियाला रोड स्थित उनके शॉपिंग मॉल और सरहिंद स्थित फाइव स्टार मैरिज पैलेस पहुंच कर जांच की थी। इस दौरान चहल की कुल प्रॉपर्टी और उनकी पैमाइश किए जाने की बात भी सामने आई है। इसके बाद से पंजाब विजिलेंस लगातार चहल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाने में जुटी है।