17 जनवरी को होने वाले चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा ने नॉमिनेशन भर दिया है। सबसे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया और नॉमिनेशन भर दिया है। पार्टी की तरफ से जसबीर सिंह लाडी को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं तरुणा मेहता सीनियर डिप्टी मेयर और सुमन शर्मा डिप्टी मेयर पद के लिए खड़ी हुई है।
भाजपा ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने वर्ष 2022 में डिप्टी मेयर रहे अनूप गुप्ता को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर के पद के लिए कंवर राणा और डिप्टी मेयर के पद के लिए हरजीत सिंह का नाम तय हुआ है। भाजपा प्रधान अरुण सूद और सांसद किरण खेर की मौजूदगी में पार्टी ने नॉमिनेशन भर दिया है। वहीं इस दौरान सांसद किरण खेर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए।

कांग्रेस नहीं लड़ेगी
वहीं कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की पोस्ट के लिए नॉमिनेशन दायर नहीं करेगी। पिछले मेयर चुनावों में वह मेयर चुनावों से दूर रही थी। इस बार पार्टी वोटिंग के दौरान हाउस में होगी या नहीं इसका हाईकमान से सलाह के बाद लिया जाएगा।
विपक्ष में बैठने का जनादेश
कांग्रेस प्रधान हरमोहिंदर सिंह लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ की जनता ने 2021 के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया। चंडीगढ़ के वोटरों की इच्छा को सम्मान देते हुए पार्टी नगर निगम में रचनात्मक विपक्ष की भूमिका पूरी ईमानदारी और जोरदार तरीके से निभाएगी। लक्की ने आगे कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस शहर के लोगों के जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों को पूरे जोर शोर से उठाती रहेगी।
2 जनवरी को मेयर चुनावों को लेकर नोटिफिकेशन हुई थी जारी
बता दें कि शहर के डिप्टी कमिश्नर यशपाल गर्ग ने बीते 2 जनवरी को मेयर चुनावों को लेकर नोटिफिकेशन जारी की थी। राजनीतिक साठगांठ और रणनीति के लिए 15 दिनों का लंबा समय पार्टियों को मिल गया था। गौरतलब है कि 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है। वहीं 2016 से लगातार BJP का मेयर बनता आ रहा है। इन चुनावों पर केंद्र सरकार की भी नजर है और दिल्ली में ही बैठे मुख्यमंत्री केजरीवाल भी चंडीगढ़ निगम में AAP की सत्ता चाहते हैं