पंथक मामलों के लिए एडवाइजरी बोर्ड गठित:शिअद की लिस्ट में 24 सीनियर लीडर

0
47

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने शनिवार को पंथक मामलों के हल के लिए एडवाइजरी बोर्ड गठित किया है। इसमें SGPC सदस्यों के अलावा अन्य नेताओं को शामिल किया गया है। यह सभी पंथ से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श कर हल निकालेंगे। इस संबंध में शिअद के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट कर जानकारी साझा की है।

जिन 24 सदस्यों को एडवाइजरी बोर्ड में शामिल किया गया है, उनमें हरजिंदर सिंह धामी, बलविंदर सिंह भूंदड़, प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, प्रो. किरपाल सिंह बडूंगर, परमजीत सिंह सरना, गोबिंद सिंह लोंगोवाल, गुलजार सिंह राणीके, डॉ. दलजीत सिंह चीमा (सदस्य सेक्रेट्री), अलविंदरपाल सिंह पखोके, सुच्चा सिंह छोटेपुर, प्रो. विरसा सिंह वलटोहा, भाई मनजीत सिंह, भाई राम सिंह, गुरचरण सिंह ग्रेवाल, रजिंदर सिंह मेहता, अमरजीत सिंह चावला, करनैल सिंह पीर मुहम्मद, बीबी किरनजोत कौर, बीबी हरजिंदर कौर चंडीगढ़, बीबी रणजीत कौर दिल्ली, बाबा बूटा सिंह, जगजीत सिंह तलवंडी, प्रितपाल सिंह पाली और बाबा टेक सिंह धनौला शामिल हैं।

जिलों में पदाधिकारी किए नियुक्त
इससे पहले शिअद द्वारा पंजाब के विभिन्न जिलों में अन्य पदाधिकारी भी नियुक्त किए जा चुके हैं। साथ ही बीते दिनों पार्टी के 31 सदस्यीय व्यापार और उद्योग सलाहकार बोर्ड का गठन भी किया गया है। इससे पहले शिअद ने अपने 25 जनरल सेक्रेटरी की सूची भी जारी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here