हिमाचल में छोटी काशी से अलंकृत मंडी नगर में आज माघ त्रयोदशी तिथि को तारा रात्रि की शुभ बेला पर महाशिवरात्रि से जुड़े सदियों पुराने देव कारज शुरू हो गए हैं। स्वयंभू शिवलिंगम बाबा भूतनाथ के घृतमंडल श्रृंगार चढ़ गया है।
पहाड़ी देसी गाय के दूध से तैयार 21 किलो शुद्ध मक्खन शिवलिंग को अर्पित करने का संकल्प लिया गया था, लेकिन मक्खन बढ़कर 31 किलो हो गया है। आज देर रात्रि इसी शुद्ध मक्खन से बाबा भूतनाथ शिवलिंगम का घृतमंडल सजाया गया। घृतमंडल श्रृंगार के उपरांत एक मास तक शिवलिंगम का जलाभिषेक नहीं होगा।
आज से शुरू हुआ शिवरात्रि पर्व
मंदिर के महंत देवानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवरात्रि पर्व आज से बाबा के श्रृंगार के साथ शुरू हो गया है। अब 18 फरवरी तक रोज भूतनाथ बाबा का श्रृंगार अलग-अलग रूपों में किया जाएगा। जिससे मंडी वासियों को एक ही जगह बाबा के कई धामों की जानकारी मिलेंगी।