जो बोले सो निहाल-सत्त श्री अकाल:12 बजते ही स्वर्ण मंदिर की परिक्रमा, नववर्ष पर 1 लाख श्रद्धालुओं ने किया जाप

0
54

रात के 12 बजते ही लाखों की संख्या में पहुंची संगत ने गुरु नगरी श्री हरमंदिर साहिब की परिक्रमा की और एक लाख श्रद्धालुओं ने श्री वाहेगुरु जी का जाप किया।बता दें कि देश-विदेश से आए सैलानियों ने नए साल की शुरुआत गोल्डन टेंपल में की। रात 9 से 12 बजे के बीच डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु गोल्डन टेंपल पहुंच चुके थे। आलम ऐसा कि पैर रखने की भी जगह नहीं। स्वर्ण मंदिर में रात 9 बजे से ही भीड़ इकट्‌ठी होनी शुरू हो गई। भीड़ इतनी अधिक हो गई कि स्वर्ण मंदिर की परिक्रमा में चलते हुए भी लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही थी। परिक्रमा में चारों तरफ श्रद्धालु दिख रहे थे। लोगों को जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए और रात 12 बजने का इंतजार करते हुए लोग नाम जपते दिखे। श्रद्धालु इस दौरान पूरा समय बैठे-बैठे श्री सुखमणि साहिब के पाठ का जाप कर रहे थे। सभी को रात के 12 बजने का इंतजार था।

जयकारों से गूंजा गोल्डन टेंपल
जैसे ही 12 बजे, पूरे गोल्डन टेंपल में एकत्रित 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जो बोले सोनिहाल के जयकारे लगाने शुरू कर दिए। यह भीड़ रुकने वाली नहीं है। अनुमान के अनुसार स्वर्ण मंदिर में आज 3 लाख से करीब श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचेंगे लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर रखी हैं।

नया लंगर हॉल भी खोलना पड़ा प्रबंधकों को
स्वर्ण मंदिर में सच्चखंड साहिब के कपाट बंद होने के तुरंत बाद ही लंगर साहिब की तरफ भीड़ बढ़ गई। भीड़ इतनी अधिक कि लंगर हॉल के पीछे बने नए कमरों को भी खोलना पड़ा। जितने श्रद्धालु हॉल के अंदर मौजूद थे, उतने ही बाहर इंतजार कर रहे थे, लेकिन सेवा में कहीं कमी नहीं दिखी। रात के समय ही हॉल के दूसरी तरफ नए साल पर बनने वाले लंगर की तैयारी के लिए सेवा भी चल रही थी।

जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए श्रद्धालु
रात 12 बजने का इंतजार कर रहे लोगों को स्वर्ण मंदिर में जहां जगह मिली, वहीं बैठ गए। शेड भीड़ से भर जाने के बाद, परिक्रमा में चलने के लिए बिछे टाट पर ही बैठ गए। चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ ही देखने को मिल रही थी।

1 लाख से अधिक का बना खाना
स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल में शनिवार रात 12 बजे तक 2 लाख से अधिक लोगों ने माथा टेका। लंगर हॉल में इतने ही लाख के करीब लोगों का लंगर तैयार किया गया था। इसके अलावा कई नेताओं ने भी स्वर्ण मंदिर में पहुंचकर माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।

2 बजते ही श्रद्धालुओं ने बांटी मिठाइयां
रात 12 बजते ही स्वर्ण मंदिर में लोगों ने मिठाइयां बांटनी शुरू कर दी। कोई टॉफियां तो कोई चॉकलेट लाया था। इसके अलावा लड्‌डू, बर्फी, गुलाम जामुन बंट रहे थे। इसके अलावा स्वर्ण मंदिर के बाहर मुख्य सड़कों पर लोगों ने श्रद्धालुओं के लिए चाय, दाल चावल, कड़ी चावल, समोसे आदि का लंगर भी लगा रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here