विरोध के बीच राम रहीम 29 जनवरी को बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा में करेगा सत्संग

0
60

पैरोल के विरोध के बीच राम रहीम ने पंजाब के प्रेमियों को बठिंडा के सलाबतपुरा में 29 जनवरी को सत्संग करने की अनुमति दे दी है। इस आयोजन की अनुमति मिलने के बाद राम रहीम के अनुयायियों ने समागम की तैयारियां शुरू कर दी है। सलाबतपुरा हरियाणा के सिरसा डेरे के बाद दूसरा सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण डेरा है। राम रहीम पंजाब के प्रेमियों को बरनावा से ऑनलाइन संबोधित करेगा।

गौरतलब है कि राम रहीम साध्वी यौन शोषण, छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है। वह 14 महीनों में चौथी बार पैरोल पर बाहर आ चुका है। जिसका एसजीपीसी लगातार विरोध कर रही है। साथ ही कमेटी ने पैरोल के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला भी किया है।

पंजाब, राजस्थान की संगत ने रखी थी मांग
सिरसा में 25 जनवरी को शाह सतनाम के जन्मदिवस पर दूसरे राज्यों के सदस्यों ने कहा कि उन्हें प्रबंधन ने आने से रोका था। ताकि भीड़ न हो जाए। इसलिए उनके राज्य की साध संगत नहीं आ सकी। इस पर राम रहीम ने प्रबंधन से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि जगह के अभाव में रोका गया था। तब राम रहीम ने पंजाब, राजस्थान वालों को कहा कि इस अवतार माह की खुशी में उन्हें सत्संग करने की नई तिथि दी जाएगी। ये सत्संग केवल उनके राज्य की संगत के लिए होगा। किसी ओर के लिए नहीं।

राम रहीम को अतिरिक्त पैरोल नहीं
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पैरोल को लेकर उठे विवाद पर कहा कि राम रहीम को कोई अतिरिक्त पैरोल नहीं दी। उसमें कोई बढोतरी नहीं की गई। जेल मंत्री ने कहा कि साल में 10 सप्ताह की पैरोल और 4 हफ्ते की फरलो दी जाती है। वह जब चाहे मांग सकता है। नया साल आने पर उन्होंने पैरोल मांगी हमने दे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here