माघी पर्व पर संगत ने दरबार साहिब में टेका माथा, सीएम मान ने ट्वीट कर संगत को किया प्रणाम

0
49
सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में आज माघी पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया जा रहा है। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु श्री हरमंदिर साहिब पहुंच रहे हैं और गुरु घर में मत्था टेक रहे हैं। इस पवित्र दिन पर संगत ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के पवित्र सरोवर में स्नान किया और गुरबाणी श्रवण किया। सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने मत्था टेका। माघी का त्योहार 40 मुक्तों की याद में मनाया जाता है और माघी मुक्तसर साहिब में मेला भी लगता है। इस मौके पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे श्रद्धालुओं का कहना है कि आज माघी के पावन दिन भगवान के घर झोलिया भरने आए हैं क्योंकि जो मांगते हैं वही मिलता है।

मुक्तसर साहिब में मेला शुरु, ट्रैफिक रूट प्लान भी जारी
40 मुक्तों की याद में मुक्तसर साहिब में लगने वाले माघी मेला आज से शुरु हो गया है। इसके लिए शहर से बाहर जाने वाले और मेल में आने वालों के लिए पंजाब पुलिस ने तैयारियां भी पूरी कर ली और ट्रैफिक रूट प्लान भी जारी कर दिया है। 

सीएम मान ने भी किया ट्वीट
इस दौरान सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा-श्री मुक्तसर साहिब में 40 मुक्तों की याद में लगने वाले जोड़ मेल के मौके पर नतमस्तक होने के लिए पहुंच रही समूह संगत को सत्कार सहित प्रणाम. . .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here