उत्तराखंड में चार धामों के खुलने की घोषणा कर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की और से कर दी गई है। चार धाम यात्रा को लेकर भक्तों के लिए ये खुशखबर है। इससे पहले समिति द्वारा गंगौत्री-यमुनौत्री और बद्रीनाथ के कपाट खोलने की घोषणा की थी। अब केदारनाथ के धाम खुलने की घोषणा भी कर दी गई है। केदारनाथ धाम के कपाट 26 अप्रैल को खोले जा रहे हैं।
वहीं बता दें कि गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसकी जानकारी दी। जबकि बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल की सुबह 7.10 बजे भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। यहां होने वाली गाड़ू घड़ा कलश यात्रा 12 अप्रैल से शुरु होगी। यमनौत्री की तरह गंगोत्री का पतित पावन मंदिर भी अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर खुलता है और दीपावली पर मंदिर के कपाट बंद होते हैं।