Sunday, March 19, 2023
Sunday, March 19, 2023
NewsSportsटी-20 विमेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित:हरमनप्रीत कप्तान

टी-20 विमेंस वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया घोषित:हरमनप्रीत कप्तान

अधिक लेख

साउथ अफ्रीका में अगले साल होने वाले ICC विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हरमनप्रीत कौर टीम की कप्तान और ओपनर स्मृति मंधाना उप कप्तान हैं। टीम में इंजर्ड पूजा वस्त्राकर की वापसी हुई है। वहीं, स्नेह राणा समेत 3 प्लेयर्स को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है। साउथ अफ्रीका में 8वें टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी 2023 से होगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट के ग्रुप-2 में पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ है। भारत का पहला मैच 12 फरवरी को कैप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ होगा। 15 फरवरी को कैप टाउन में वेस्टइंडीज, 18 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड और 20 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ में आयरलैंड के खिलाफ भारत के बाकी ग्रुप स्टेज के मैच होंगे।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋषा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजली सर्वनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।

रिजर्व : सब्भीनेनी मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।

ऑस्ट्रेलिया 5 बार की चैंपियन
ग्रुप-1 और ग्रुप-2 की 2-2 टॉप टीमों के बीच 23 और 24 फरवरी को सेमीफाइनल होंगे। 26 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। 2009 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार जीता है। एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज भी चैंपियन बनी हैं। भारत पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। लेकिन, उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी के बीच ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप भी होगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी शेफाली वर्मा करेंगी। विकेटकीपर ऋषा घोष भी इस टीम का हिस्सा हैं। दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की सानियर विमेन टीम के लिए सिलेक्ट हुई है।

ट्राई सीरीज के लिए भी टीम जारी
ऑल इंडिया विमेंस सिलेक्शन कमेटी ने वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका में शुरू होने वाली टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भी टीम जारी कर दी है। ट्राई सीरीज 19 जनवरी 2023 से शुरू होगी। अंडर-19 टीम में शामिल शेफाली और ऋषा इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह वर्ल्ड कप रिजर्व प्लेयर्स को टीम में शामिल किया गया है। ट्राई सीरीज में वेस्टइंडीज तीसरी टीम होगी। इसका फाइनल मुकाबला 2 फरवरी 2023 को खेला जाएगा।

ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, अंजली सर्वनी, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, सब्भीनेनी मेघना, स्नेह राणा और शिखा पांडे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरें